Vayam Bharat

फिलिस्तीन के लिए मांगी आजादी, US में भारतीय मूल की छात्रा सस्पेंड, यूनिवर्सिटी ने भी निकाला

अमेरिका में भारतीय मूल की एक छात्रा को फिलिस्तीन समर्थक प्रोटेस्ट में भाग लेने के लिए अरेस्ट किया गया है (Indian Origin Student Arrested US). छात्रा की पहचान अचिन्त्य शिवलिंगम के तौर पर हुई है. वो मूल रूप से तमिलनाडु के कोयंबटूर की है और ओहायो के कोलंबस में पली-बढ़ी है. फिलहाल प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. कैंपस में हो रहे प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने को लेकर अचिन्त्य को यूनिवर्सिटी से भी बैन कर दिया गया है.

Advertisement

प्रिंसटन एलुमनी वीकली की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 अप्रैल को सुबह छात्र प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद यूनिवर्सिटी के कोर्टयार्ड में टेंट लगा दिए थे. इसके कुछ देर बाद अचिन्त्य और हसन सईद नाम के छात्र को अरेस्ट किया गया. फिर बाकी प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने अपने टेंट समेट लिए. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता जेनिफर मॉरिल ने बताया, सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने कई बार प्रोटेस्ट बंद करने और एरिया छोड़ने की चेतावनी दी. उसके बाद दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया. अनुशासनात्मक प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया है.

प्रिंसटन एलुमनी वीकली ने प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त अधिकारियों ने किसी तरह के बल का इस्तेमाल नहीं किया.

बता दें, इन दिनों अमेरिका के कई प्रमुख कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में गाजा में चले रहे इजरायल-हमास युद्ध को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. सिर्फ एक दिन में ही (25 अप्रैल) 60 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisements