भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में हाल ही में सामने आए कथित लव जिहाद के मामलों को लेकर शुक्रवार को उज्जैन में सकल हिंदू समाज ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने और मामलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की।
कई जिलों के मामलों का दिया हवाला
ज्ञापन में संगठन ने भोपाल के टीआईटी कॉलेज, उज्जैन के ग्राम बिछड़ोद, इंदौर की टेली परफॉर्मेंस कंपनी, रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र, सागर, दमोह, मुरैना और राजगढ़ सहित कई जिलों के मामलों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन घटनाओं में सुनियोजित तरीके से नाबालिग बच्चियों, युवतियों और विवाहित महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण और ब्लैकमेल किया गया है।
आरोप है कि इनमें कई मामलों में धर्म छिपाकर छलपूर्वक संबंध बनाए गए।
संगठन ने आरोप लगाया कि इन अपराधों के तार प्रदेश की सीमाओं के बाहर अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। ऐसे मामलों की तह तक जाने और दोषियों को बेनकाब करने के लिए NIA से जांच कराना आवश्यक है।
इन मांगों को लेकर सकल हिंदू समाज ने ज्ञापन सौंपा NIA जांच: सभी संगठित और अंतरराज्यीय मामलों की जांच एनआईए से कराई जाए।
पुलिस की भूमिका पर सवाल: अपराधियों को पकड़ने में ढिलाई बरतने वाले पुलिसकर्मियों और सहयोगियों को भी आरोपी बनाया जाए।
सरकारी शिकायत: भय और बदनामी के कारण पीड़िता सामने नहीं आ रही हैं, ऐसे में शासन को स्वतः: संज्ञान लेकर केस दर्ज कराने चाहिए।
संगठित अपराध की धाराएं: जिन मामलों में एक से अधिक पीड़िता हैं, वहां संगठित अपराध की धाराएं जोड़ी जाएं।
पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य: शासकीय और अशासकीय संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों और नए छात्रों का पुलिस वेरिफिकेशन सुनिश्चित कराया जाए।
फांसी की मांग: ऐसे मामलों में दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। सकल हिंदू समाज ने आग्रह किया कि बेटियों के खिलाफ हो रहे षड्यंत्र का जल्द खुलासा हो।
सकल हिंदू समाज ने ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा और आग्रह किया कि प्रदेश की बेटियों के खिलाफ हो रहे इस षड्यंत्र का जल्द खुलासा हो और दोषियों को सख्त सजा दी जाए।