गोंडा में करणी सेना का प्रदर्शन, सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गोंडा : राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने रविवार को नगर कोतवाली में प्रदर्शन किया और समाज में नफरत फैलाने और राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह शिवा की अगुवाई में करणी सेना के पदाधिकारी नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी से मिले और ज्ञापन सौंपा.

मंडल अध्यक्ष ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा के बारे में दिए गए बयान को निंदनीय बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा इस बयान के विरोध में किए गए प्रदर्शन के दौरान उन पर पथराव किया गया, जो एक आपत्तिजनक कृत्य था. उन्होंने सपा सांसद और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

 

 

आनंद सिंह ने यह भी बताया कि गोंडा में कुछ लोग राणा सांगा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ तो मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. उनका कहना था कि ऐसे व्यक्तियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त संदेश जाए.

इस मौके पर शुभम सिंह, प्रतीक सिंह, विक्की सिंह, अरविंद सिंह, शिवांक सिंह और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

 

Advertisements
Advertisement