सुल्तानपुर : जिले में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को पहले डीएम ऑफिस पर डीएम को फिर एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र पुलिस अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया.
संदीप तिवारी ने बताया कि वे फ्रैंको इंडिया फार्मास्यूटिकल कंपनी के खिलाफ शिकायत लेकर आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई स्थित यह कंपनी अपने गैरकानूनी कार्यों को छिपाने के लिए एसोसिएशन के सदस्यों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाना चाहती है.तिवारी ने कहा कि कंपनी उनके साथियों की तनख्वाह और खर्चे रोक रही है.
जब वे इसका विरोध करते हैं या मेमोरेंडम देने की कोशिश करते हैं, तो कंपनी उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करने की धमकी देती है. एसोसिएशन के सदस्यों ने एसपी से अनुरोध किया है कि वे इस मामले का संज्ञान लें ताकि किसी भी सदस्य को गैरकानूनी रूप से न फंसाया जा सके.उन्होंने डीएम को भी ज्ञापन सौंपा है, जिन्होंने आश्वासन दिया है कि कोई गैरकानूनी कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी और उनके हितों की रक्षा की जाएगी। एसोसिएशन की इकाई के सचिव राकेश श्रीवास्तव ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया और अधिकारियों से न्याय की मांग की.