फिंगेश्वर में मितानिनों का प्रदर्शन: रायपुर जाने से रोका तो फूटा गुस्सा, सड़क जाम से घंटों ठप रहा यातायात

गरियाबंद: अपनी लंबित मांगों को लेकर रायपुर में आयोजित बड़े प्रदर्शन में शामिल होने जा रही सैकड़ों मितानिन बहनों को गुरुवार को फिंगेश्वर पुलिस ने थाने के सामने रोक दिया. इस कार्रवाई से नाराज मितानिनों ने वहीं शासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सड़क पर चक्काजाम करने लामबंद हो गए. अचानक हुए इस विरोध के कारण मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रभावित होने के साथ ही प्रमुख मार्ग मे यातायात बाधित होने लगा.

Advertisement1

मितानिनों का कहना था कि उन्हें रायपुर जाकर अपनी जायज मांगें रखने से रोका जाना अनुचित है. वे लंबे समय से मानदेय वृद्धि, सेवाओं का स्थायीकरण, झातिपूर्ति राशि में 50% बढ़ोतरी, एनएचएम में संविलियन और ठेका प्रथा बंद करने जैसी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही हैं. स्थिति को बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर सड़क से धरना हटवाया और मार्ग को बहाल किया. हालांकि मितानिन बहनें थाने के सामने धरना देकर नारेबाजी करती रहीं.

स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

गौरतलब है कि एनएचएम कर्मियों की हड़ताल पहले से जारी है. अब मितानिनों के आंदोलन ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावित कर दिया है. गांवों में प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य परामर्श की सेवाएं बाधित होने से लोग परेशान हैं और आवश्यक सुविधा के लिए भटकने को मजबूर हो रहे हैं.

Advertisements
Advertisement