Left Banner
Right Banner

श्रावस्ती में निजी लाइनमैन की मौत पर प्रदर्शन: आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, आश्वासन पर माने

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद के ग्राम पंचायत काशीपुरवा निवासी निजी लाइनमैन विनोद कुमार आर्या (28) का शव पहुंचा तो परिजन भड़क उठे. बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उपकेंद्र उल्लहवा पर प्रदर्शन किया. इसके बाद भाकियू जिलाध्यक्ष अजय वर्मा के साथ करीब 20 मिनट तक बहराइच-जमुनहा मार्ग जाम कर दिया. सड़क जाम व प्रदर्शन की जानकारी होते ही एसडीएम प्रवीण कुमार यादव, सीओ सतीश शर्मा व गिरंट थाना प्रभारी महिमानाथ उपाध्याय के साथ मौके पर पहुंचे.

अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण लापरवाही पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. बिजली विभाग के जेई ने विद्युत सुरक्षा निदेशालय से पत्राचार कर मृतक के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा दिलाने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन माने और यातायात बहाल हो सका.

यह है पूरी घटना

विनोद कुमार आर्य एनसीसी लिमिटेड कंपनी में लाइनमैन पद पर तैनात थे. 29 जुलाई को वह शटडाउन लेकर बलिदानपुरवा में फॉल्ट सही करने गए थे. पोल पर चढ़कर फ्यूज जोड़ रहे थे कि अचानक आपूर्ति चालू हो गई. इससे वह झुलसकर नीचे गिर गए. आनन-फानन उन्हें पहले सीएचसी मल्हीपुर और फिर जिला चिकित्सालय भिनगा ले जाया गया. उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया था. वहां भी हालत में सुधार न होने पर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisements
Advertisement