यूपी के बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले सालाना मेले पर रोक की मांग करते हुए राष्ट्रधारक दल ने प्रदर्शन किया, इस दौरान सभी ने मेले पर रोक लगाने और न्यायिक सर्वे कराकर सूर्य मंदिर को संरक्षित करने आदि मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन कर रहे राष्ट्र धारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह ने बताया कि दरगाह का नाम सिंहापलाशी था, जो अभिलेखोंं में दर्ज है। यहां पलाश का जंगल था, वहीं सूर्य मंदिर बना था, जिसके अवशेष आज भी मौजूद हैं, ऐसे में दरगाह परिसर की न्यायिक जांच होनी चाहिए और सूर्य मंदिर को संरक्षित करना चाहिए, साथ ही यहां लगने वाले जेठ मेले पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. उन्होंंने कहा जेठ मेले की शुरुआत रविवार से होती है, जबकि रविवार का दिन सनातन में शुभ माना जाता है. यह भी एक संकेत है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने कहा कि बहराइच का नाम ऋषि बालार्क के नाम पर बालार्कपुरम रखने, महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम को इतिहास में शामिल करने आदि भी मांग की गई है, प्रदर्शन में शैलेन्द्र मोहन तिवारी, रमन कुमार शुक्ला व राजकमल मिश्रा आदि के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.