सहारनपुर: डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है, जिले में अब तक कुल 15 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. नानौता क्षेत्र से एक नया मामला सामने आया, जिसमें मरीज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और व्यापक स्तर पर बचाव व उपचार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं.
जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड को सैनिटाइज कर दिया गया है. हर बेड पर मच्छरदानी लगाई गई है ताकि मरीज सुरक्षित रहें. बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की भी व्यवस्था कर दी गई है. डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू रोगियों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू नियंत्रण के लिए फील्ड में सक्रिय हो गई हैं. संवेदनशील इलाकों में फॉगिंग कराई जा रही है और एंटी-लार्वा स्प्रे का छिड़काव किया जा रहा है.
ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में टैंक, गमले और पानी जमा होने वाले स्थानों की निगरानी की जा रही है. टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं और अपील कर रही हैं कि घरों में पानी न जमने दें, ताकि मच्छरों का प्रजनन न हो सके. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण डेंगू फैलने का खतरा और बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को अपनी सावधानी खुद भी बरतनी होगी. पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और किसी भी नए मरीज की जानकारी तुरंत दर्ज की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं, लेकिन लापरवाही बरतना खतरनाक हो सकता है.