देवबंद: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिवार में खौफ, एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

सहारनपुर : देवबंद निवासी तासीन अपने परिजनों के साथ पुलिस लाइन पहुंचे और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. तासीन ने बताया कि पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. आरोपियों द्वारा परिवार को जान से मारने, कस्बा छोड़ने और समझौता करने की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे परिजन दहशत में हैं और घर से बाहर निकलने

Advertisement

में भी डर रहे हैं. पीड़ित परिवार ने बताया कि कई बार एसएसपी को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की

Advertisements