देवरिया: मोहर्रम के मेहंदी जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

उत्तर प्रदेश के देवरिया में मोहर्रम के मेहंदी जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद थाना लार पुलिस हरकत में आ गई. उसने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि इससे पहले देवरिया शहर में भी धार्मिक जुलूस के दौरान ऐसा ही झंडा लहराया गया था. उस समय भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक्शन लिया था. लेकिन ऐसी हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं.

वायरल वीडियो में दिखाया गया कि लार बाजार में निकाले गए मेहंदी जुलूस के दौरान एक लड़का हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए आगे-आगे चल रहा है. आसपास लोगों की भारी भीड़ है. नारेबाजी भी हो रही है.

जाहिर सी बात है जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस में पुलिस भी रही होगी लेकिन तब इसका संज्ञान नहीं लिया गया. जब किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया तो कार्रवाई की बात होने लगी.

देवरिया पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के मुताबिक, थाना लार क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस के दौरान विदेशी झंडा लहराते हुए एक वीडियो सामने आया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. अग्रिम कार्यवाही जारी है. वीडियो 1 जुलाई का बताया जा रहा है.

फिलहाल, सीओ सलेमपुर इसकी जांच कर रहे हैं. वीडियो के आधार पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले लड़के की पहचान की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये काम स्वतः किया गया या फिर इसके पीछे कोई संगठित प्रयास था.

Advertisements
Advertisement