Left Banner
Right Banner

देवरिया: बीमार मां को देखने आए 2 फौजी भाई, दबंग पड़ोसी ने कर दिया हमला; गंभीर घायल

देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सिरजम गांव में बीते दिनों एक मारपीट की घटना की तस्वीर सामने आई थी, जहां सेना के दो जवान अपनी बीमार मां को देखने घर आए थे, तभी गांव के ही कामेश्वर यादव से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में दोनों जवानों को भी गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सिरजम गांव में सेना के दो जवान अपनी बीमार को मां को देखने छुट्टी पर घर आए थे, तभी 29 मई को गांव के ही कामेश्वर यादव से किसी बात को लेकर नोंकझोंक होने लगी. इसके बाद दबंगों ने सेना के दोनों जवानों और उनके परिवार पर लाठी-डंडे लेकर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई करने लगे. परिवार में चीख-पुकार मच गई. इस मारपीट की घटना में सेना के जवान समेत परिवार के लोग घायल हो गए, जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मारपीट की यह घटना CCTV में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

बीमार मां को देखने आए थे बेटे

वहीं फौजी के पिता रमानंद यादव ने बताया कि तीन बेटे हैं, जिनमें से दो सेना के जवान हैं. इनमें से एक बेटा कन्हैया यादव हवलदार, यूनिट कमान हॉस्पिटल, लखनऊ में है और दूसरा बेटा अमरेंद्र यादव, नायक 310 फील्ड हॉस्पिटल, अखनूर, जम्मू कश्मीर में है. मेरी पत्नी की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. उन्हीं को देखने मेरे दोनों बेटे घर आए थे और तभी पड़ोसी से मारपीट हो गई, जिसमें उनको भी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

फौजी के भाई ने दी घटना की जानकारी

वहीं इस घटना को लेकर फौजी के भाई उमेश यादव का कहना है कि 15 मई को कामेश्वर यादव ने फेसबुक पर अपशब्द लिखे थे, जिसमें लिखे थे कि कब से तुम चौधरी हो गे? और 29 मई को मेरी मां की तबीयत खराब थी, जिसमें मेरे दोनों भाई सेना के जवान घर पर आए थे. कामेश्वर यादव ने जो अपशब्द लिखा था, उसी को पूछने मैं उनके घर गया और उनसे पूछा कि तुम गाली क्यों लिखे थे.

इस पर वह मुझे उलझ गया और मारपीट करने लगा. मैं किसी तरह वहां से भाग कर घर आया. इसके बाद ये दबंग अपने तमाम लोगों को लेकर मेरे घर पर आकर हमला करते हुए मेरे दोनों भाई समेत परिवार को लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर से जमकर मारा-पीटा. मारपीट की यह घटना CCTV में कैद हो गई. इस घटना को लेकर थाने पर तहरीर दी गई है, जिसमें पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

Advertisements
Advertisement