रीवा: शहर में पुलिस की फोर्स विजिबिलिटी और एरिया डोमिनेशन को बढ़ाने के लिए नवागत आईजी गौरव राजपूत ने बड़ा कदम उठाया है. जिसके जरिए अब हर थाने में बाइक टीम गठित की गई है. जिसकी पहुंच मोहल्लों के संकेत गलियों इलाकों तक भी आसानी से हो सकेगी इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षा दिलाना और अपराधियों को पुलिस का डर बनाए रखना रहेगा.
यह बाइक टीम जल्द रिस्पांस कर सकेगी साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में भी पुलिस की पहुंच शहर के हर क्षेत्र में आसानी से हो सकेगी. मामले की जानकारी देते हुए रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
ताकि समय-समय पर शहर के सभी हिस्सों पर पुलिस भ्रमण कर सके इसके बाद एक पॉइंट पर पुलिस की टीम में एकत्रित हो वहां की गतिविधियों पर नजर रख सके. ऐसे में किसी भी तरह की स्थिति से निपटना आसान होगा साथ ही लोगों के अंदर सुरक्षा का भाव भी उत्पन्न होगा.