मुख्यमंत्री मोहन यादव के ससुर के निधन पर उप मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि, रीवा में हुआ अंतिम संस्कार

रीवा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर ब्राम्हानंद यादव का निधन उत्तरप्रदेश में उनके गृह ग्राम सुलतानपुर में हो गया है. उनका पार्थिव शरीर पैतृक निवास रीवा स्थित संजय नगर लाया गया. स्वर्गीय ब्रम्हानंद यादव के निधन पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल उनके निवास पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.

Advertisement1

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. ब्रम्हानंद यादव ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अनुषांगिक संगठनों में कार्य करते हुए मां भारती की सेवा में अर्पित किया. इस दुःख की घड़ी में हम सभी की संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें.

उप मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय यादव के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए. अंतिम संस्कार बीहर नदी के किनारे बदरिया मुक्तिधाम में किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे.

अंतिम संस्कार में पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, डीआईजी राजेश सिंह, एसपी विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में परिवारजन तथा रिश्तेदार उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement