Chattisgarh: डिप्टी सीएम अरुण साव छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला कांकेर पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम अरुण साव को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार कांकेर पहुंचे हैं. यहां डिप्टी सीएम कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके अलावा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
उप मुख्यमंत्री मिडिया से चर्चा करते हुआ कहा कि आज वे कांकेर प्रवास भाजपा सरकार के कामकाज की जिला स्तरीय समीक्षा लेने व् अनेक कार्यों का भूमिपूजन एंव लोकापर्ण करने साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय मूर्ति अनावरण करने पहुचे थे.
चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की मोदी सरकार की हर गांरटी को विष्णुदेव सरकार एक-एक कर पुरी कर रही है जिसमे कांकेर का समन्वित विकास हो रहा है साथ ही 25 सितम्बर को महाकार्यकर्ता अभियान चला.
आगामी निकाय एंव पंचायत चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा की उनकी पार्टी हर चुनाव के लिए तैयार है उनकी सरकार बिना भेदभाव किये नगरों और गाँवों का विकास कर रही है.