वाराणसी: 51 शक्तिपीठों एवं द्वादश ज्योतिर्लिंगों के महासमागम में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेश से करीब 400 धर्माचार्य पहुंचे हैं.इसके उद्घाटन में शामिल होने के लिए सुबह के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक वाराणसी पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमलावर हुए.
संभल की घटना को लेकर बोले कि अपराधी है वो समाजवादी पार्टी में है। घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद विधायक आपस में ही लड़ रहे है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि संभल की घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने जो ट्वीट करके कहा है, हम उसकी निंदा करते हैं. बृजेश समाजवादी पार्टी के जो चाल, चरित्र और चेहरा है वह उजागर हो गया है.
संभल की घटना की जिम्मेदारी अखिलेश यादव जी को लेना चाहिए। वास्तव में जो संभल के अपराधी हैं, वही समाजवादी हैं। जिन लोगों ने कुकृत को अंजाम दिया है.सब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और समाजवादी पार्टी उनके कुकृत्यों को छिपाने के लिए तरह तरह के बयान जारी कर रही है.
वहाँ के जो सांसद हैं वहाँ के जो माननीय विधायक हैं, आपस में लड़ रहे हैं, युद्ध कर रहे हैं और संभल की जनता।उनके आपस के युद्ध के कारण पिस रही है.संभल में जो घटना घटी है उसकी निष्पक्ष जांच हो रही है.न्यायिक जांच भी हो रही है और हर स्थिति में लोगों को न्याय मिले ये हमारी प्रतिबद्धता है.वहाँ लाइन ऑर्डर मेंटेन रहेगा.
ये हमारी जिम्मेदारी है। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ करने की इजाज़त किसी को भी नहीं है.
यादव जी को पहले अपनी समाजवादी पार्टी को संभलना चाहिए.इसके बाद संभल को देखना चाहिए। संभल में और आसपास के जीस ढंग से उनकी पार्टी के सांसद, विधायक आपस में लड़ रहे हैं.संभल की घटना पर अपनी विचार व्यक्त करने के बजाय अपनी पहले पार्टी को संभाले और संभल में जो घटना घटी है वो सब समाजवादी पार्टी के लोगों ने की है। जो अपराधी हैं संभल के, वो सब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है.
अखिलेश यादव जी अभी तक जो उपचुनाव में हार मिली है, उससे उबर नहीं पाए हैं और इससे चेहरा छुपाने के लिए मुँह छुपाने के लिए तरह तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। हर स्थिति में संभल में हम कानून के राज़ को मेंटेन करेंगे और अपराधियों पर अंकुश इसी प्रकार जारी रहेगा.