राणा सांगा पर सपा सांसद की टिप्पणी से भड़कीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी, ”उन्हें इतिहास का कोई…’

राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने वाले वाले राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर राजनीति गरमा गई है. अब इस मसले को लेकर राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सपा सांसद को इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है.

Advertisement

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन के बयान पर कहा, “उनका बयान गलत था. उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था. उन्हें इतिहास की कोई जानकारी नहीं है. राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है.”

राणा सांगा जैसे व्यक्तित्व के लिए ओछी टिप्पणी गलत- दीया कुमारी

डिप्टी सीएम ने विपक्षी दल को घेरते हुए आगे कहा, ”विपक्ष बिना उचित रिसर्च और जानकारी के महाराणा प्रताप और राणा सांगा के खिलाफ ऐसे बयान दे रहा है. राणा सांगा ने मातृभूमि के लिए बहुत युद्ध लड़े थे. ऐसे व्यक्तित्व के लिए इस तरह की ओछी टिप्पणी करना बहुत गलत है.”

सीएम भजनलाल शर्मा ने भी सपा सांसद को घेरा

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी सपा सांसद राजमीलाल सुमन के बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”शूरवीरों की धरती राजस्थान के लाडले सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सदा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी के सांसद का निम्नस्तरीय बयान, न केवल राजस्थान की 8 करोड़ जनता को, बल्कि सम्पूर्ण देशवासियों को आहत करता है.”

उन्होंने ये भी कहा कि जिस महान योद्धा ने मुगलों से युद्ध में अपने शरीर पर 80 घाव झेले, उनको गद्दार कहना विपक्षी नेताओं की घटिया मानसिकता को दर्शाता है.

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने क्या की थी टिप्पणी?

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था, “बीजेपी के लोगों का ये तकियाकलाम बन गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है. मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था. मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सां

गा की औलाद हो.”

Advertisements