बिलासपुर में डिप्टी CM साव के बंगले का घेराव:दुकानें-मकान तोड़ने से लोग नाराज; मुआवजे और पुनर्वास की मांग को लेकर हंगामा

बिलासपुर में वसंत विहार चौक से अपोलो अस्पताल रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से लोग नाराज हैं। बुधवार की रात गुस्साए लोगों ने डिप्टी सीएम अरूण साव के बंगले का घेराव कर दिया। इससे पहले लोग बेलतरा विधायक के ऑफिस भी पहुंचे थे।

Advertisement

नाराज लोगों ने एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। प्रभावितों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद उचित मुआवजा और पुनर्वास के लिए स्थान देने की मांग की।

रहवासियों ने बताया कि वे सालों से उसी जगह पर रह रहे हैं, जिनका मकान सड़क की तरफ है, वे छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपना जीवनयापन भी कर रहे थे। जिला प्रशासन ने बलपूर्वक तरीके से उनके मकान ढहा दिए। ऐसे में उनके पर रहने और जीवनयापन करने के लिए अब कोई जरिया नहीं है। वहीं, लोगों को बेघर होना पड़ रहा है।

शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

इस दौरान महिलाओं के साथ ही नाराज लोगों ने शासन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि जिला प्रशासन गरीब परिवारों को बेघर कर दिया है। जिला प्रशासन का यह रवैया तानाशाही है।

डिप्टी सीएम के प्रतिनिधि ने दिया आश्वासन, तब शांत हुए लोग

इस बीच डिप्टी सीएम के बंगले के बाहर खड़ीं महिलाओं और पुरुषों में से 3 सदस्यों को भीतर बुलाया गया। डिप्टी सीएम अरूण साव के प्रतिनिधि ने उनकी बात सुनी। उन्होंने डिप्टी सीएम तक उनकी बात पहुंचाने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए।

ई-रिक्शा में सवार होकर पहुंचे लोग, पुलिस ने संभाला मोर्चा

डिप्टी सीएम के बंगले का घेराव करने महिलाएं और पुरुष ई-रिक्शा से आए थे। उन्होंने आसपास के सभी ई-रिक्शा को किराए पर बुलाया था। एक-एक रिक्शे में 8 से ज्यादा लोग और बच्चे सवार थे।

इधर, डिप्टी सीएम के बंगले पर अचानक भीड़ पहुंचने की सूचना पर एसएसपी रजनेश सिंह ने थानों में मौजूद सभी जवानों को मौके पर जाकर मोर्चा संभालने का निर्देश दिए। पुलिस जवानों ने भीड़ को बाहर रोका और उन्हें शांत कराया।

70 दुकान और 3 मकानों पर चला बुलडोजर

पिछले 2 दिन की कार्रवाई के दौरान वसंत वि​हार चौक से अपोलो अस्पताल चौक और यहां से हॉस्पिटल होते हुए मानसी लॉज तक सड़क चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। दूसरे दिन बुधवार को नगर निगम की टीम ने 70 दुकानों और 3 मकानों को तोड़ा। अब करीब 10 मकान और दुकानों को हटाना बाकी है।

80 लाख रुपए में होगा सड़क चौड़ीकरण

निगम का कहना है कि मास्टर प्लान के हिसाब से यहां सड़क बनेगी। वसंत वि​हार चौक से अपोलो चौक तक 120 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। चौक से दांई और बाई ओर 60-60 फीट चौड़ी सड़क होगी, 20-20 नाली और फुटपाथ समेत यह 80-80 फीट चौड़ी होगी।

प्लान में वसंत विहार तिराहे से दयालबंद पुल तक सड़क 120 फीट और अपोलो हॉस्पिटल के सामने की सड़क 80 फीट चौड़ी है। लेकिन अतिक्रमण कर दुकानें और मकानों का निर्माण करने के कारण सड़क बेहद संकरी हो गई थी, इस वजह से सालों से इस सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या थी।

अपोलो अस्पताल के सामने की सड़क पर बेहतर ट्रैफिक के लिए डिवाइडर बनाकर दोनों ओर 40-40 फीट की सड़क बनाएगा। इसमें फुटपाथ और नाली भी बनाई जाएगी।

Advertisements