गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने दो डिप्टी कलेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्रकार को पेंड्रारोड अनुभाग की नई एसडीएम नियुक्त किया गया है. उन्हें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और अनुविभागीय दंडाधिकारी का पद दिया गया है.
साथ ही जिला सत्कार अधिकारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. इससे पहले वे सामान्य निर्वाचन, स्थानीय निर्वाचन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग का कार्यभार संभाल रही थीं.
डिप्टी कलेक्टर अमित बैक को उनके वर्तमान कार्यों से मुक्त कर दिया गया है. अब वे उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन) के साथ जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार संभालेंगे. कलेक्टर द्वारा जारी यह प्रशासनिक आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.