बिहार के बेगूसराय में उस समय खलबली मच गई, जब उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार अचानक कहीं लापता हो गए. न उनका फोन लग रहा था और न ही उनसे कोई बात हो पा रही थी. परिवार के साथ-साथ महकमे के लोग भी परेशान हो गई. फिर दो दिन बाद एक वीडियो सामने आया, जिससे सभी के होश उड़ गए. इस वीडियो में उनके साथ एक लड़की भी थी. लड़की ने वीडियो में कहा- हम दोनों एक दूसरे से पिछले 10 साल से प्यार करते हैं. जल्द ही शादी करने जा रहे है.
उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार, हाजीपुर के सदर थाना के मनुआ गांव निवासी रामा शंकर राय के पुत्र हैं. जबकि, उनकी प्रेमिका सजल सिंधु पीजी की छात्रा है. वो हाजीपुर मनुआ गांव निवासी प्रो. विजय कुमार राय की पुत्री है. सजल सिंधु शुक्रवार को बेगूसराय नगर निगम पहुंची थी, जिसके बाद वो अपने प्रेमी शिव शक्ति के साथ बाहर निकल गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिला मुख्यालय छोड़ने के बाद प्रेमिका ने एक वीडियो जारी कर कहा कि शिव शक्ति से 10 वर्षों से वो प्यार करती है. अब वह संवैधानिक तरीके से शादी के लायक है. वह अपनी मर्जी से शिव शक्ति से शादी करने जा रही है. उप नगर आयुक्त ने दो माह पहले ही बेगूसराय नगर निगम में योगदान दिया था. उपनगर आयुक्त आवेदन देकर सात दिनों की छुट्टी पर चले गये हैं. प्रेमिका के साथ उप नगर आयुक्त के गायब होने की चर्चा जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चर्चा का विषय बनी लव स्टोरी
इस घटना ने वैशाली जिले के लोगों के बीच एक बड़ी चर्चा का विषय बन गई है. क्योंकि शिव शक्ति और सजल दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. चर्चा ये भी है कि दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी लगते हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर समाज में विभिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इस अनोखी प्रेम कहानी ने लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं और यह देखना बाकी है कि आगे इस मामले में क्या होता है?