Vayam Bharat

उपसरपंच पर मृत मां बाप के नाम से राशन निकालने का आरोप, खाद्य विभाग ने बनाई जांच समिति

बालोद : बालोद जिले के नेवारीकला गांव से उपसरपंच के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने उपसरपंच पर आरोप लगाया है कि उसने मृत लोगों के नाम से राशन का आहरण किया है. ग्राम समिति के सदस्यों ने कलेक्टर से इस बात की शिकायत की. पूरे मामले में खाद्य विभाग ने कहा कि प्रारंभिक दृष्टिकोण में ऑनलाइन चेक करने पर राशन आहरण की बात सामने आ रही है. जांच के बाद पूरा मामला साफ होगा. वहीं उपसरपंच ने इस पूरे मामले को साजिश बताया है.

Advertisement

18 महीने से राशन निकालने का आरोप : ग्रामीण अध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि ग्राम पंचायत नेवारीकला खाद्यान्न योजना में गड़बड़ी हुई है. खुद सेल्समैन उपसरपंच टिकेश कुमार शर्मा ने अपने ही मृत मां बाप के नाम से करीब 18 माह से राशन निकाल रहा है. वहीं ग्रामीण समिति के सचिव मुनेश कुमार ने बताया कि कि सरकार बदलने के बाद नया राशन कार्ड जारी किया गया है.जिसमें उपसरपंच ने सचिव और सरपंच की मदद से नया राशन कार्ड बनवाया है. सेल्समेन खुद ग्राम पंचायत का उपसरपंच है. इस बारे में पूछने पर उसने गोलमोल जवाब दिया.

खाद्य विभाग ने बनाई जांच समिति : मामला जब खाद्य विभाग पहुंचा तो जिला अधिकारी तुलसी राम ठाकुर ने प्रारंभिक जांच करवाई . जिसमें उपसरपंच टिकेश शर्मा की स्वर्गवासी मां और पिता के नाम से बने राशन कार्ड से राशन निकाले जाने की बात सामने आई है. लेकिन उनके परिवार से किसी ने भी राशन निकालने की बात नहीं कही है.

पूरे मामले में वास्तविक स्थिति स्पष्ट करने के लिए दो सदस्य टीम बनाई जाएगी. जिसमें खाद्य विभाग और जनपद के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहेंगे.जांच के बाद ही मामले का स्पष्टीकरण होगा- तुलसीराम ठाकुर, खाद्य अधिकारी

उपसरपंच ने बताया षड़यंत्र : इस पूरे मामले में गांव के उप सरपंच टिकेश शर्मा ने षडयंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद परिवार सहायता राशि मिलने की उम्मीद में मैंने किसी का नाम नहीं कटवाया था. इसी दौरान मां की भी मृत्यु हो गई.3 महीने से मेरा राशन कार्ड नवीनीकरण हो गया है और मैं राशन नहीं निकाल रहा हूं. वहीं उपसरपंच ने आरोप लगाए कि गांव में ऐसे कई लोग हैं जो मृत व्यक्तियों के नाम से राशन निकाल रहे हैं.जांच होती है तो सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisements