Left Banner
Right Banner

हिंदू संतों को लेकर अपमानजनक बातें लिखी:दुर्ग में बजरंग दल की शिकायत पर FIR दर्ज; कोचिंग में पढ़ाने वाला टीचर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हिंदू संतों पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। एक निजी कोचिंग में बतौर टीचर के रूप में कार्यरत लक्ष्मीकांत निषाद ने सोशल मीडिया फेसबुक पर संतों के लिए आपत्तिजनक भाषा लिखी।

मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। बजरंग दल ने इस मामले में संज्ञान लिया और थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। डीएसपी अलेक्जेंडर किरो ने कहा कि शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

27 जुलाई को किया था पोस्ट

बजरंग दल के जिला संयोजक सौरभ देवांगन ने बताया 27 जुलाई 2025 को पोस्ट की गई थी, जिसमें सनातन धर्म और सनातनी समाज हिंदू धर्म, संपूर्ण ब्राह्मण समाज, प्रसिद्ध कथा वाचकों, पंडित धीरेंद्र शास्त्री, श्रीराम भद्राचार्य और प्रदीप मिश्रा को लेकर अपमानजनक बातें लिखी गई थीं।

इस पोस्ट से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो जिससे कि कोई दोबारा बोलने की हिमाकत न कर सके।

Advertisements
Advertisement