Left Banner
Right Banner

सुनसान जगह, पेड़ पर लटका शव… बहराइच में रहस्यमयी मौत से फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के पटिहाट भट्ठा के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता मिला. मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के थाना भीमकोट अंतर्गत डबारा भाटा निवासी उल्लेश (25 वर्ष), पुत्र चंद्रशेखर के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पयागपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम को बुलाकर गहन जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सुसाइड नोट न मिलने से कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

प्रभारी निरीक्षक पयागपुर करुणाकर पांडेय ने बताया हमें सूचना मिली कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.युवक फिलहाल पटिहाट भट्ठा क्षेत्र में रह रहा था.कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक का इस इलाके से कोई विशेष जुड़ाव नहीं था, जिससे आत्महत्या के पीछे मानसिक तनाव या पारिवारिक/आर्थिक कारणों की भी आशंका जताई जा रही है.पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल प्राथमिक दृष्टिकोण से इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों पर और अधिक स्पष्टता आने की उम्मीद है.

Advertisements
Advertisement