सुनसान सड़क और रफ्तार का कहर – चंदौली में दर्दनाक हादसा, एक की मौके पर मौत

चंदौली : जनपद के नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.यह हादसा चोरमरवा नाला के पास उस समय हुआ जब दोनों युवक बाइक से सोनभद्र की ओर जा रहे थे.

Advertisement

 

Ads

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से चकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रदीप गिरी को मृत घोषित कर दिया.वहीं दूसरे युवक इंद्रभान की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है.

 

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रदीप गिरी और घायल इंद्रभान सोनभद्र में सर्पदंश से पीड़ित अपने एक रिश्तेदार को देखने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया.यह हादसा केवल एक परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे गांव के लिए दुखद समाचार बन गया.

 

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग सुनसान और खतरनाक माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद यहां कोई गति नियंत्रण, संकेतक बोर्ड या पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होती, जिससे ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं.

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.अज्ञात वाहन की पहचान और उसकी ट्रेसिंग के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisements