रीवा : हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है अपनी मां से पैसे ऐंठने के लिए एक कलयुगी बेटे ने अपने ही अपहरण की साजिश रच दी. पीड़ित महिला ने मामले की सूचना थाना प्रभारी को दी इसके बाद जांच शुरू हुई और पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया.
पूरा मामला रीवा के समान थाना के जीवला गांव का बताया जा रहा है जहां 25 वर्षीय युवक इलाज करने के लिए घर से बाहर निकाला लेकिन लौट कर नहीं आया और उसने थाने में बताया कि बेटे ने मुंह बांधे हुए हथियार के साथ अपनी फोटो भेजी है. फोन से बताया कि उसका अपहरण हो गया है और 200000 की फिरौती मांगी जा रही है. पुलिस ने मामले की जब जांच शुरू की तो वह युवक भद्रव तालाब के पास घूमता हुआ नजर आया.
पूछताछ में उसने बताया कि मोटरसाइकिल के 3 साल की किस्त एजेंसी में देना था तथा स्वयं के खर्चे के लिए पैसा की आवश्यकता थी इसलिए उसने परिवार वालों को डराने के लिए झूठ बोला था. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल भी बरामद की है और युवक को न्यायालय भेज दिया है.