Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: इस बार की दिवाली बेहद खास होने वाली है. दो बिग बजट फिल्में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन रिलीज हो रही हैं. दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हो गए हैं और फैंस ने भर-भरकर प्यार दिया. दिवाली पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलने वाला है.
कार्तिक आर्यन का भी चलेगा जादू
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ट्रेलर के बाद अजय देवगन की फिल्म की तरफ फैंस थोड़े से बायस्ड दिख रहे हैं. हालांकि, खबरें हैं कि इसके बावजूद कार्तिक आर्यन की फिल्म पर कुछ खास असर नहीं दिखेगा. भूल भुलैया 3 फ्रेंजाइजी की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली मूवी बन सकती है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, भूल भुलैया 3 पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 17 से 20 करोड़ की कमाई कर सकती है. जो कि भूल भुलैया के दोनों पार्ट से ज्यादा होगा. भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ कमाए थे.
मालूम हो कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है.
भूल भुलैया 3 की बात करें तो इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स हैं. इस फिल्म के लिए कार्तिन मोटी फीस ली है. ये कार्तिक के करियर की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म है. फैंस को इस फिल्म और कार्तिक से काफी उम्मीदें हैं. वहीं फैंस विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का डांस फेसऑफ भी देखने के लिए बेसब्र हैं. फिल्म में विद्या और माधुरी मंजुलिका के रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर को 46 मिलियन व्यूज (खबर लिखे जाने तक) मिल चुके हैं. फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है.
पहले दिन सिंघम का रिकॉर्ड ब्रेक होगा कलेक्शन?
सिंघम अगेन की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, जैकी और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. खबरें हैं कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म से 50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की उम्मीद लगाई गई है.