भर्ती में फेल होने के बावजूद पहनी BSF की वर्दी, हाई-सिक्योरिटी जोन में पकड़ाया; पूछताछ में किया हैरतंगेज खुलासा

मध्य प्रदेश में ग्वालियर पुलिस ने बीएसएफ टेकनपुर हेड क्वार्टर के पास एक संदिग्ध युवक को अरेस्ट किया है. यह युवक बीएसएफ की वर्दी पहनकर संदिग्ध परिस्थिति में हाई सिक्योरिटी जोन के अंदर घूम रहा था. शक होने पर उसे पकड़ा गया और पूछताछ की गई. इस दौरान पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की खूब कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती की तो वह टूट गया. इसके बाद उसने जो खुलासा किया, वह काफी हैरान करने वाला है.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि 6 महीने पहले वह बीएसएफ की भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ था, लेकिन फेल हो गया. इसके बाद वह घर लौट कर गया, लेकिन अपने फेल होने की बात छुपा ली और उनसे झूठ बोल दिया कि उसका बीएसएफ में चयन हो गया है. उसी समय से वह बीएसएफ की वर्दी पहनकर घूम रहा है. ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव के मुताबिक इस युवक की पहचान उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के रहने वाले राहुल जाटव के रूप में हुई है.

एसएसपी के मुताबिक राहुल से जब आईडी कार्ड मांगा गया तो उसने पहले इधर-उधर की बात की. फिर कहने लगा कि उसका भाई BSF में है. पुलिस ने उसका नाम पूछा तो वह नहीं बता पाया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची, जहां उससे सख्ती से पूछताछ हुई. इस दौरान उसने अपने झूठ का खुलासा किया. कहा कि परीक्षा के बाद से ही वह मकोड़ा में ही रह रहा है और बीएसएफ की वर्दी पहनकर घूमता रहा. यही नहीं, इस दौरान वह अपने घर भी गया तो वर्दी ही पहन कर गया था.

बीएसएफ में भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी

ग्वालियर की बिलौआ थाना पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक जोड़ी BSF वर्दी व दो जोड़ी सिविल ड्रेस बरामद की है. हालांकि युवक के पास से कोई भी हथियार या जासूसी संबंधी सामग्री बरामद नहीं हुई है. एसएसपी के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि इसने बीएसएफ में भर्ती कराने के नाम पर कई युवकों के साथ धोखाधड़ी भी की है. इस संबंध में बीएसएफ के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल आरोपी से हर संभावित एंगल पर पूछताछ और जांच की जा रही है

Advertisements