डोंगरगढ़ : पुलिस विभाग द्वारा समय समय पर अभियान चला कर थाने में जप्त आबकारी संबंधी शराब, गांजा एवं अन्य सामग्रियों का नष्टीकरण किया जाता है जिनका निराकरण कोर्ट से हो चुका होता है. इसी क्रम में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर जप्त किए गए आबकारी प्रकरणों में शराब को नष्ट किया गया. डोंगरगढ़ थाना में विभिन्न प्रकरणों में जप्त ऐसे लंबित माल जो न्यायालय से निराश्रित हो गया है उन सभी जप्त सामग्रियों का नस्तीकरण अभियान चलाकर नष्ट किया गया है.
जिसके तहत आबकारी के 45 प्रकरणों में जप्त की गई 267. 27 बल्क लीटर शराब एवं 27 मामलों में जप्त विभिन्न प्रकार के लाठी डंडे एवं अन्य मूल्यहीन सामग्रियों को अपर सत्र न्यायाधीश अनीश दुबे के समक्ष न्यायालय परिसर में नस्तीकरण किया गया है.