देवर ने भाभी से मांगा खाना, सामने से मिला ऐसा जवाब… गुस्से में कर दिया मर्डर

बिहार के पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां देवर ने अपनी ही भाभी को मार डाला. वो भी बेहद छोटी सी बात पर नाराज होकर. देवर ने भाभी से खाना मांगा था. मगर भाभी ने खाना देने से इनकार कर दिया, जिससे देवर बौखला गया. फिर उसने ये खौफनाक कदम उठाया.

मामला पुनपुन थानाक्षेत्र का है. यहां गौरीचक थाने के दौलतपुर गांव निवासी राजकुमार सिंह उर्फ छोटन ने खाना देने से मना करने पर अपनी भाभी संजू देवी (45) की खंती उसे पीटकर हत्या कर दी. राजकुमार ने भाभी संजू देवी से खाना मांगा था. भाभी ने कहा कि मैं अभी दूसरे काम में व्यस्त हूं. खाना बना हुआ है, खुद लेकर खा लो देवर जी. मगर देवर को ये बात खटक गई.

देवर खाना लेने तो नहीं गया. मगर लोहे की खंती जूरूर उठा लाया. उसने फिर काम कर रही भाभी पर पीछे से हमला कर दिया. इससे भाभी संजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. संजू की चीख सुनकर परिवार के बाकी लोग वहां आए. उन्हें देखकर राजकुमार भाग गया. परिवार ने आनन-फानन में संजू देवी को अस्पताल पहुंचाया. मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इस मामले में गौरीचक थाने में मृतका के दूसरे देवर जयकुमार सिंह में अपने भाई राजकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसके अनुसार दौलतपुर गांव निवासी नंदकुमार सिंह की पत्नी संजू देवी घर में खाना बना रही थी. तभी उसका छोटा देवर छोटन खेत से काम कर घर पहुंचा. उसने भाभी संजू से खाना मांगा. संजू ने खाना देने से इनकार करते हुए खुद से खाना लेकर खाने की बात कही. इसी बात पर आरोपित आक्रोशित हो गया.

परिजनों को देख भाभा आरोपी देवर

घर में रखे लोहे की खंती से पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चीख सुनकर घर में मौजूद लोग दौड़कर वहां पहुंचे, जिन्हें देख आरोपी वहां से फरार हो गया. घटना के समय महिला के पति खेत में थे. जानकारी मिलते ही वह घर पहुंचे और आनन-फानन में जख्मी पत्नी को घर के अन्य सदस्यों के साथ लेकर पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

फरार देवर की तलाश कर रही पुलिस

परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. गौरीचक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने घर से लोहे की खंती को बरामद कर लिया है. आरोपी देवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गौरीचक थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक महिला के दूसरे देवर जयकुमार सिंह ने थाने में अपने छोटे भाई राजकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. उधर इस घटना से पूरे इलाके में रोष व्याप्त है. लोग यही बात कर रहे हैं कि आखिर इतनी सी बात पर कोई किसी हत्या भी कर सकता है क्या?

Advertisements
Advertisement