रेलवे ट्रैक पर तबाही: मालगाड़ी और कंटेनर की जबरदस्त टक्कर, लखनऊ-वाराणसी रूट ठप

अमेठी : लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर एक बड़ा हादसा हुआ है.निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर एक मालगाड़ी की टक्कर ट्रैक पर फंसे कंटेनर से हो गई.

Advertisement

हादसे में मालगाड़ी कंटेनर को करीब 100 मीटर तक घसीटती रही. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन का इंजन, ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन, पोल और बैरिकेटिंग क्षतिग्रस्त हो गए। कंटेनर चालक और ट्रेन चालक दोनों घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया है. सभी ट्रेनें अपनी जगह पर रुकी हुई हैं. रेलवे कर्मचारी क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत और ट्रैक से कंटेनर को हटाने में जुटे हैं. उत्तर रेलवे मंडल लखनऊ के अधिकारी, रेलवे संरक्षा और सुरक्षा टीम मौके पर मौजूद हैं.

रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया है। प्रशासन ने यातायात को डायवर्ट किया है. अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहनों को रानीगंज से वारिसगंज के रास्ते लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भेजा जा रहा है. रायबरेली, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ से अयोध्या जाने वाले वाहनों को जगदीशपुर चौराहे और श्री रामगंज चौराहे से वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है.

डीआरएम एसएस शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कंटेनर ट्रैक पर फंसा हुआ था, जिससे मालगाड़ी टकरा गई.मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements