गरियाबंद: नया सवेरा अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में देवभोग पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुटगांव नाका चेकपोस्ट के पास पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी महेन्द्र नाग पिता बनमाली नाग, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम उसरीपानी थाना देवभोग बड़ी मात्रा में ओडिशा प्रांत की “डबल लाल घोड़ा” छाप कच्ची महुआ शराब लेकर परिवहन कर रहा है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी देवभोग ने टीम बनाकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया.
तलाशी में आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक बोरी में कुल 300 नग (प्रत्येक 200 एमएल) यानी 60 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद हुई. इसकी अनुमानित कीमत 15,000 रुपये आंकी गई है. इसके अलावा आरोपी के पास से पैशन प्रो मोटरसाइकिल (कं. सीजी 04 केडी 1391) जिसकी कीमत करीब 30,000 रुपये है, भी जब्त की गई. कुल बरामदगी की कीमत लगभग 45,000 रुपये बताई गई है.
पुलिस ने बताया कि शराब रखने और बेचने संबंधी किसी प्रकार के वैध दस्तावेज आरोपी के पास नहीं थे. आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.