Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ निर्माता हैं अटल, उनकी सोच के मुताबिक छत्तीसगढ़ का विकास-विजय बघेल

दुर्ग भिलाई: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कार्यक्रम हो रहे हैं. आज भिलाई नगर निगम में भी भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल पहुंचे. उन्होंने लगभग 4 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया. इस भूमिपूजन में कई तरह के विकास कार्य शामिल हैं.

Advertisement

भिलाई में हुआ खास कार्यक्रम: भिलाई के नेहरू नगर गार्डन में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सांसद विजय बघेल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ के निर्माता हैं. प्रदेश का निर्माण कर उन्होंने छत्तीसगढ़ को एक नया आयाम देने का मौका दिया.

अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में जैसा सोचा था, वैसे ही छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है-विजय बघेल, सांसद

अटल जी को विजय बघेल ने किया याद: दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी अंतिम व्यक्ति को लेकर चलने वाले शख्स थे. अटल बिहारी वाजपेयी एक कवि, साहित्यकार और एक अच्छे व्यक्ति थे. उन्होंने देश को एक नई ऊंचाई दी. उनकी कविताएं लोगों को ताकत, हिम्मत और हौसला देती हैं.

“अटल जी हमारे लिए प्रेरणादायी”: विजय बघेल ने यह भी कहा कि अटलजी की छवि प्रेरणादयी है. उनको जीवन आदर्शों से भरा हुआ. उनके मन में केवल जनसेवा और राष्ट्रप्रेम ही रहा. उनके मन में हमेशा यही रहा कि दूसरों की पीड़ा कैसे कम की जाए. आज उनकी 100वीं जयंती है. पूरा देश उनको नमन कर रहा है. हम सब भी अटली जी को याद कर रहे हैं. आज अटल परिसर का भूमि पूजन भी किया गया है.

Advertisements