अयोध्या: प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और सचिव अनुज झा ने अयोध्या में पर्यटन और महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया.उन्होंने नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजनाओं पर जोर दिया.
पर्यटन और व्यवसाय को बढ़ावा देने पर फोकस
प्रमुख सचिव ने कहा कि, सरकार की योजना अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यहां लंबे समय तक रोकने की है. इसके लिए ऐसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं जिससे श्रद्धालु कम से कम 2-3 रात अयोध्या में बिताएं. यह कदम स्थानीय व्यापारियों और निवासियों की आमदनी बढ़ाने में सहायक होगा.
विश्वस्तरीय सुविधाओं का विकास
अधिकारियों ने बताया कि, अयोध्या में आधुनिक सुविधाएं, जैसे स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्टेडियम, हेरिटेज स्ट्रक्चर, भगवान राम के जीवन पर आधारित डिजिटल डिस्प्ले और थीम पार्क बनाए जा रहे हैं. मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि यहां आने वाले पर्यटक अधिक समय तक रुकें.
महाकुंभ की तैयारियां भी तेज
प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर, अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.इसे ध्यान में रखते हुए उनके ठहरने, भोजन और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.रामलला सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन को सुगम बनाने की भी योजना है.
स्थलीय निरीक्षण के निर्देश
अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान नगर निगम को निर्देश दिए कि निषादराज गुहा स्थाई आश्रय स्थल की क्षमता बढ़ाई जाए और सभी कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं.
अयोध्या को न केवल धार्मिक नगरी के रूप में बल्कि एक विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.