सुपौल : वैद्यनाथ मेहता ताउम्र इस इलाके के विकास के लिए जुड़े रहे. इस इलाके में बांध के अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया. वे ईमानदार जननेता थे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार विकास की ओर चल पड़ा है. जिस उत्तर बिहार की चर्चा सिर्फ बाढ़ के लिए होती थी, वहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बाढ़ की समस्या का समाधान के साथ-साथ किसानों के खेतों तक पानी भी पहुंचाया जा रहा है.
चार बराज का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही इस क्षेत्र के वीरपुर से हवाई सुविधा मिलेगी. साथ ही केंद्रीय विद्यालय भी खुलेगा. रतनपुर पंचायत भवन परिसर में सोमवार को यह बातें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कही. वे सोमवार को बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर में पूर्व कारा मंत्री वैद्यनाथ मेहता के मूर्ति अनावरण सह जयंती समारोह में बोल रहे थे.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर अतिथियों को अंग वस्त्र, पाग तथा पुष्प माला से स्वागत किया गया. प्रतिमा का अनावरण पंडित आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र के वेद मंत्रोच्चार के बीच उप मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा, क्षेत्रीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू तथा निर्मली विधायक अनिरुद्ध यादव ने किया.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार लगातार बिहार के विकास को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. गांव-गांव तक पक्की सड़क तथा घर-घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया गया है. देश के गौरवशाली अतीत को संरक्षित करते हुए प्रभु श्रीराम को स्थापित किया गया. अब बिहार में मां सीता को भी स्थापित करने का काम शुरू किया है. साथ ही बाल्मीकिनगर में लव कुश का स्मारक बनाया जाएगा.
गोरखपुर से लेकर सिलीगुड़ी तक एक्सप्रेस वे बनाने का काम शुरू किया गया है. चुनाव के पहले 12 लाख नौकरी देकर वोट मांगने आएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह कर वीरपुर में रजिस्ट्री आफिस भी खुलवाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी और उपेंद्र कुशवाहा से अगर प्यार है तो सिर्फ और सिर्फ एनडीए को वोट कीजिए. पूर्व मंत्री व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वैद्यनाथ मेहता का जीवन संघर्षों से भरा रहा.
इस समाज तथा राज्य को बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने किसानों के लिए भी काफी काम किया.आने वाली पीढ़ी उनके कार्यों को याद रखें उनके चरित्र से प्रेरणा ग्रहण करें.ऐसे लोगों की जीवनी बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल हो ताकि बाद की पीढ़ी उनके योगदान को याद रखें. उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी. क्षेत्रीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री ने कहा कि वे काम में विश्वास रखते थे.
क्षेत्र के विकास के लिए वे सदा प्रयत्नशील रहे. आज पूर्व मंत्री की प्रतिमा अनावरण आने वाली पीढ़ी को उन्हें याद करने के लिए प्रेरित करेगा. मंत्री ने कहा कि वे एक लेखक भी थे. मैथिली में लिखी उनकी रचनाओं को भी प्रकाशित किया जाएगा.