‘राजनीति नहीं, विकास हो प्राथमिकता’ — PM मोदी संग मंच साझा करने पर बोले शशि थरूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच साझा करने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विकास और राष्ट्रीय हित को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर रखा जाना चाहिए. थरूर ने कहा कि केरल के विजिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन इस बात का उदाहरण है कि कैसे सहकारी संघवाद (cooperative federalism) के जरिए विकास की राह पर देश आगे बढ़ सकता है.

Advertisement

ANI के मुताबिक थरूर ने कहा कि विजिंजम और तिरुवनंतपुरम के लोगों का यह सपना बहुत पुराना था. यह परियोजना कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुई, वामपंथी सरकार के समय आगे बढ़ी और अब केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा इसका उद्घाटन हुआ. यही दिखाता है कि जब राजनीतिक दल विकास के लिए मिलकर काम करते हैं, तो देश को कितना लाभ होता है.तिरुवनंतपुरम से चार बार के सांसद शशि थरूर ने कहा कि हमें अपने मतभेदों से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में काम करना चाहिए.

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी INDIA ब्लॉक पर तंज कसते हुए कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से कहना चाहता हूं कि आप INDIA ब्लॉक के मजबूत स्तंभ हैं और शशि थरूर भी यहां मंच पर बैठे हैं, आज की तस्वीर कई लोगों की नींद उड़ा देगी.

इससे पहले पीएम मोदी के केरल पहुंचने पर एयरपोर्ट पर शशि थरूर ने उनका का स्वागत किया था. इस मौके पर थरूर ने ट्वीट कर भी कहा था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी के बावजूद समय पर तिरुवनंतपुरम पहुंच गया, ताकि अपने निर्वाचन क्षेत्र में पीएम मोदी का स्वागत कर सकूं.

ये बयान राजनीतिक हलकों में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि हाल ही में शशि थरूर ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया और प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति को लेकर सार्वजनिक प्रशंसा की थी, जिस पर उन्हें कांग्रेस के भीतर आलोचना का भी सामना करना पड़ा था.

Advertisements