Vayam Bharat

32 करोड़ की लागत से राजनांदगांव में विकास कार्यो का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण

राजनांदगांव : जिले के ग्राम बरगा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल.मुख्यमंत्री विष्णु देव साय.उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा.विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

Advertisement

इसदौरान 32 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया.वही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं. वहीं उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय.उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष भी मौजूद रहे.जहां अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम बरगा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की.

इस दौरान दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता लक्षित इकाई.जिला प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया.इसके साथ ही फिकल स्लज मशीन का शुभारंभ कर कचरा संग्रहण के लिए ट्राई साइकिल प्रदान किया और 32 करोड़ 7 लाख 60 हजार रुपए के 35 कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी इस दौरान किया गया.

इसके साथ ही जिले के अमलीडीह में आयोजित कार्यक्रम में भी केंद्रीय मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहां की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चल रहा है. 17 सितंबर भगवान विश्वकर्मा की जयंती थी.

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है पिछले 10 वर्षों से अधिक समय हो गया हम लोग स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं.मंत्री सीआर पाटिल यहां आए हुए हैं

और उसका वर्धन किया है. वहीं कांग्रेस द्वारा लगातार अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार को घेरने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि देखिए आप तुलना करें की उनके 9 महिने और हमारे 9 महीने में तो ग्राफ उनका ऊंचा होगा क्राइम का और हमारी सरकार में फटाफट कार्रवाई हो रही है.

इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया जहां संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे.

 

शशांक उपाध्याय

Advertisements