महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 99 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को नागपुर साउथ वेस्ट से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया है. वहीं, कणकवली सीट से नीतीश नारायण राणे को और घाटकोपर वेस्ट से राम कदम को कैंडिडेट बनाया है.
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज यानी 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है, इसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं. सीट शेयरिंग को लेकर पिछले दिनों हुईं लंबी बैठकों के बाद आज बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की.
भाजपा ने शहादा विधानसभा सीट से राजेश उदेसिंह पाडवी को, नंदुरबार से विजयकुमार कृष्णराव गावित को, धुले सिटी से अनूप अग्रवाल को, सिंदखेड़ा से जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल, शिरपुर से काशीराम वेचन पावरा, रावेर से अमोल जावले, भुसावल से संजय वामन सावकारे, जलगांव सिटी से सुरेश दामू भोले, चालीसगांव सीट से मंगेश रमेश चव्हाण, जामनेर से गिरीश दत्तात्रेय महाजन, चिखली से श्वेता विद्याधर महाले, खामगांव से आकाश पांडुरंग फुंडकर, जलगांव (जामोद) से संजय श्रीराम कुटे, अकोला ईस्ट से रणधीर प्रल्हादराव सावरकर, धामंगांव रेलवे से प्रताप जनार्दन, अचलपुर से प्रवीण तायडे को टिकट दिया है.
महाराष्ट्र चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने देवली सीट से राजेश बकाने, हिंगणघाट से समीर त्र्यंबकराव कुणाावार, वर्धा से पंकज भोयर, हिंगना से समीर दत्तात्रेय मेघे, नागपुर साउथ से मोहन गोपालराव माते, नागपुर ईस्ट से कृष्णपंचम खोपड़े, तिरोरा से विजय भरतलाल, गोंदिया से विनोद अग्रवाल, अमगांव से संजय हनवंतरावस आर्मोरी से कृष्णा दामाजी गजबे, बल्लारपुर से सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार, चिमूर से बंटी भांगड़िया, वानी से संजीवरेड्डी बापुराव, रालेगांव से अशोक रामाजी उइके, यवतमाल से मदन मधुकरराव, किनवट से भीमराव रामजी केरम, भोकर से जया अशोक चव्हाण, नायगांव से राजेश संभाजी पवार, मुखेड़ से तुषार राठौड़ पर दांव लगाया है.