Vayam Bharat

‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे देवेंद्र फडणवीस’, मां सरिता फडणवीस का बड़ा बयान, ‘मेरा बेटा राज्य में…’

महाराष्ट्र में महायुति बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. इस बीच सीएम पद के बयान आने शुरू हो गए हैं. इस कड़ी में बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा है कि यह एक बड़ा दिन है, क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है. वह 24 घंटे सातों दिन कड़ी मेहनत कर रहे थे. बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेंगे.

Advertisement

वहीं एकनाथ शिंदे की ओर से भी इसपर बयान आया है. उन्होंने कहा कि ज्यादा सीट आने का मतलब सीएम नहीं है. दूसरी तरफ शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्णय तो महायुति लेगी, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री होना चाहिए. इससे पहले बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने सीएम पद पर कहा कि एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के साथ केंद्रीय नेतृत्व की बैठक होगी, जिसमें यह निर्धारित किया जाएगा,

 

उन्होंने कहा कि कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने BJP और गठबंधन ने जो मत दिया है, मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, एकनाथ शिंदे ने बहुत बढ़िया काम किया. बालासाहेब की विचारधारा को छोड़ना शिवसेना (UBT) को भारी पड़ा. बालासाहेब ठाकरे के वोटर्स को शिवसेना का NCP के साथ जाना पसंद नही आया. विनोद तावड़े ने कहा कि उसी धनुष बाण को जब शिंदे ने अपने हाथ मे लिया उसे जनता ने नवाजा है.

 

Advertisements