अयोध्या राम मंदिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर श्रद्धालु दंपत्ति से ठगी, तीन आरोपियों पर केस दर्ज

अयोध्या: राम मंदिर में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर एक श्रद्धालु दंपत्ति से चार हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है. फर्जी पास के सहारे दर्शन का झांसा देकर ठगी करने वालों के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

 

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के लुधियाना निवासी संजीव कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी काजल गुप्ता तीर्थ यात्रा पर निकले थे. वे 10 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे और कुंभ में स्नान के बाद 12 फरवरी को बनारस गए. इसके बाद शुक्रवार दोपहर वे अयोध्या पहुंचे और प्रयागराज हाईवे स्थित एक होटल में ठहरे.

आरोप है कि, वहां कुछ लोगों ने उन्हें राम मंदिर में वीआईपी दर्शन कराने के लिए पास दिलाने का भरोसा देकर चार हजार रुपये ले लिए. जब दंपत्ति एक प्राइवेट गाइड के साथ मंदिर पहुंचे तो पुलिस जांच में पास फर्जी निकला. इसके बाद पीड़ित ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई.

नगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और श्रद्धालुओं को इस तरह की ठगी से बचने की सलाह दी गई है.

Advertisements