सुल्तानपुर: अयोध्या में राम मंदिर दर्शन को जाने को लेकर सुबह सुल्तानपुर जिले में विवाद खड़ा हो गया. अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग के कारण सैकड़ों श्रद्धालु घंटों तक फंसे रहे. श्रद्धालुओं में तब आक्रोश फूट पड़ा, जब पुलिस ने वीआईपी लोगों को तो जाने दिया, लेकिन आम भक्तों को रोक दिया.
दरअसल यहां यह समस्या 29 जनवरी से जारी है. परिस्थितियां तब और बिगड़ गईं, जब प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाली होर्डिंग लेकर श्रद्धालुओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे पिछले 6 दिनों से यात्रा कर रहे हैं, और भूख-प्यास से परेशान हैं. उन्होंने इस व्यवहार को सनातन संस्कृति का अपमान बताया.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसओ बल्दीराय धीरज कुमार और हलियापुर के प्रदीप कुमार सिंह सहित स्थानीय पुलिस बल मौके पर तैनात रहा. पुलिस के अनुसार, अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यह कदम उठाना पड़ा. लगभग 500 वाहनों के जाम में फंसे रहने के बाद आखिरकार पुलिस ने वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति दी.