Left Banner
Right Banner

हनुमान जी की पालकी उठाए भक्त, जयकारों से गूंजा चंदौली

चंदौली : हनुमान जन्मोत्सव और श्री श्री राम चरितमानस संघ के वार्षिकोत्सव के तहत शुक्रवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. आयोजन का शुभारंभ सुबह 7 बजे श्री हनुमान दुर्गा मंदिर, नई सट्टी से हुआ. शोभायात्रा में धर्मध्वजा, हनुमान जी की पालकी और देवी-देवताओं की झांकी प्रमुख आकर्षण रही.

शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. महिलाएं हाथों में धर्मध्वज लहराते हुए जयकारे लगाती रहीं, वहीं स्थानीय गायक भक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बनाते रहे. श्रद्धालु नंगे पांव हनुमान जी की पालकी कंधे पर लेकर चल रहे थे. रथ पर श्री राम दरबार की झांकी ने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया.

भक्तिमय माहौल में नगरवासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया. आरती उतारी, पुष्प अर्पित किए और मिष्ठान्न व शर्बत वितरण की व्यवस्था की. यह शोभायात्रा नई बस्ती, कैलाशपुरी, रविनगर, न्यू महाल, गल्ला मंडी और जीटी रोड होते हुए मंदिर पर समाप्त हुई.

शोभायात्रा के समापन के बाद अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हुआ, जो शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे तक जारी रहेगा. इसके बाद रुद्राभिषेक और सायंकाल महाआरती का आयोजन किया जाएगा। महाआरती में 1100 महिलाएं शामिल होंगी. महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा.

हनुमान जयंती के अवसर पर नगर का हर कोना भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा. जय श्री राम और जय हनुमान के नारों से गूंजते नगर ने मानो भक्तिमय धारा में गोते लगाए. श्रद्धालुओं ने झांकियों के साथ सेल्फी ली और हनुमान जी के जन्मोत्सव को पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया.

इस भव्य आयोजन में मनोज गुप्ता, अशोक शुक्ला, अंशुल पांडेय, राकेश पाल, मुगलसराय विधायक भागवत नारायण चौरसिया, देव चौहान, और सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. समाजसेवियों द्वारा किए गए प्रबंधों ने आयोजन को और भी सफल बनाया.

हनुमान जयंती के इस पावन अवसर ने न केवल श्रद्धालुओं को भक्ति में डूबने का अवसर दिया, बल्कि सामूहिक एकजुटता और धार्मिक आस्था का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत किया.

Advertisements
Advertisement