खंडवा। देश में विशेष कर धार्मिक नगरी और कावड़ यात्रा वाले मार्गो पर संचालित होटल-ढाबों के मालिक की पहचान उजागर करने के लिए बोर्ड पर नाम व जाति लिखने की मांग के बीच रविवार को खंडवा के निकट ग्राम डुल्हार में एक ढ़ाबे पर सेंव-टमाटर की सब्जी में नॉनवेज निकलने से हंगामे की स्थिति बन गई। हिंदू नाम वाले ढ़ाबे का संचालन मुस्लिम व्यक्ति करने से दादाजी धूनीवाले का निशान लेकर जा रहे यह पदयात्री भड़क गए।
हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ढाबा सील करने और संचालक पर धार्मिक भावना आहत करने तथा अन्य होटल व ढाबा चलाने वालों की पहचान उजागर करने की मांग को लेकर वहीं धरने पर डट गए। पंधाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत करवाया। पुलिस ने ढाबा संचालक के विरूद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं खाद्य विभाग की टीम ने सब्जी का सैंपल जांच के लिए लिया है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दादाजीधाम खंडवा के लिए निकले थे युवा
खंडवा-बुरहानपुर मार्ग पर ग्राम डुल्हार में राजवीर ढाबा पर रविवार दोपहर जब दादाजीधाम निशान चढ़ाने जा रहे पदयात्रियों की सब्जी में मांस निकलने से हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया। ग्राम बोरगांव बुजुर्ग से रविवार सुबह राम राज्य समिति के करीब 40 युवा निशान लेकर दादाजीधाम खंडवा के लिए निकले थे। डुल्हार के पास स्थित ढ़ाबे पर युवा भोजन करने रूके। उन्होंने सेव-टमाटर और दाल का ऑर्डर दिया। इसी बीच गांव के सरपंच प्रतिनिध मुकेश मोरे, राहुल पटेल और रितेश कुशवाह की सब्जी में मांस जैसा टुकड़ा नजर आने पर ढाबा संचालक को बुलाया और उसे सब्जी दिखाते हुए उसका नाम पूछा।
ढाबा खंडवा के वैशाली किराना कारोबारी का
पहले तो ढाबा संचालक अपना नाम बताने में अनाकानी करता रहा, लेकिन जब जोर देकर पूछा तो पता चला कि हिंदू नाम के इस ढ़ाबे का मुस्लिम व्यक्ति संचालन कर रहा था। संचालक ने अपना नाम ग्राम सिहाड़ा निवासी जावेद बताया। ढाबा खंडवा के वैशाली किराना कारोबारी का बताया हैं। उसने मुस्लिम को किराये पर दिया है। इस बात से सभी युवा भड़क गए और फिर हंगामा होने लगा।सूचना पर जहां एक ओर पंधाना टीआइ दिलीप देवड़ा ने मौके पर पहुंचकर ढाबा संचालक सहित कर्मचारियों को हिरासत में लिया। जांच में ढ़ाबे से अवैध शराब और बियर की बाटलें भी जब्त हुई है।