पुरी जगन्नाथ मंदिर में भक्तों ने जबरन तोड़ा सुरक्षा घेरा, लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

पुरी: नए साल के मौके पर पुरी जगन्नाथ मंदिर में भारी भक्तों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान कुछ भक्तों ने जबरन सुरक्षा घेरा को तोड़कर मंदिर में प्रवेश कर गए. इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई और कई महिला श्रद्धालु जमीन पर गिर गईं.

रिपोर्टों के मुताबिक, भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद पाने के लिए घंटों लाइन में खड़े लोग अचानक बैरिकेडस तोड़कर मंदिर में प्रवेश करने लगे. हालांकि, इस घटना में किसी के मरने या फिर होने की कोई खबर नहीं है.

31 दिसंबर 2024 की रात से ही मंदिर से लेकर मार्केट स्क्वायर तक भगवान जगन्नाथ के भक्तों की लंबी कतार लगी हुई थी. यह कतार लगभग आधा किलोमीटर दूर तक थी. हालांकि, कुछ भक्त इकट्ठा हुए और जबरन सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए.

खबर के मुताबिक, पुलिस कर्मी के कम होने की वजह से लोग धक्का-मुक्की करने लगे, जिसके कारण भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस बल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. परिणामस्वरूप, धक्का-मुक्की के कारण कुछ महिला भक्त गिर गईं.

पुरी पुलिस के मुताबिक, दिन के अंत तक 3 लाख भक्तों ने मंदिर का दर्शन किया है. हालांकि, अनुमान है कि, यह संख्या 5 लाख को पार कर सकती है. पुलिस ने दर्शन को व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, लेकिन श्रद्धालुओं में भगदड़ की घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने भीड़ को उचित तरीके से नियंत्रित करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए हैं.

Advertisements
Advertisement