उत्तराखंड के सोनप्रयाग में केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर पुलिस के लाठीचार्ज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोनप्रयाग में श्रद्धालुओं को बैरिकेड लगाकर जब पुलिस ने रोका तो पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच तकरार शुरू हो गई. देखते ही देखते श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी और बेकाबू हो गई. कुछ श्रद्धालु बैरिकेड तोड़कर धाम की तरफ जाने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद पुलिस को श्रद्धालुओं पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
सोनप्रयाग से आए इस वीडियो के बाद देहरादून तक बवाल मच गया. विपक्ष ने इस वीडियो के जरिए राज्य सरकार के चार धाम यात्रा के लिए किए गए इंतजामों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कैसे पुलिस ने श्रद्धालुओं पर लाठी चार्ज किया. श्रद्धालुओं पर हुई लाठीचार्ज का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार और व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. विपक्ष ने सरकार पर श्रद्धालुओं को परेशान करने और अपमानित करने का आरोप लगाया है.
3 दिन के लिए यात्रा स्थगित
वहीं सोनप्रयाग में श्रद्धालुओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद रुद्रप्रयाग के एसपी अक्षय कोंडे का भी बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अगले 48 घंटे के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने यात्रा को 3 दिन के लिए स्थगित कर दिया है. यात्रा स्थगित किए जाने के बाद भी कई यात्री ऐसे हैं जो किसी न किसी माध्यम से सोनप्रयाग पहुंच रहे हैं.
नोकझोंक के बाद पुलिस ने किया बल प्रयोग
एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने कहा कि सोनप्रयाग में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यात्रियों को रोकने के बाद भी वो जबरदस्ती कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान कुछ यात्रियों के साथ पुलिस की नोक झोंक हुए. भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद श्रद्धालुओं को रोका गया है. मौसम साफ होने पर यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा.