दिल्ली भगदड़ का असर… कुंभ स्नान के बाद प्रयागराज में फंसे श्रद्धालु, सेकंड क्लास रिजर्वेशन में भी जबरन घुस रही भीड़

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संगम स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के कारण हुई भगदड़ का असर प्रयागराज आए श्रद्धालुओं पर भी पड़ रहा है. भगदड़ के कारण प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया, जिससे हजारों श्रद्धालु फंस गए हैं. जो श्रद्धालु रविवार को संगम में स्नान करने आए थे और जिनका सोमवार के लिए रिजर्वेशन था, उन्हें सुबह आईआरसीटीसी से मैसेज मिला कि उनकी ट्रेन कैंसिल हो गई है.

अब उनके सामने सबसे बड़ी समस्या वापसी की है. श्रद्धालुओं का कहना है कि वे संगम स्नान के लिए तो आ गए, लेकिन अब घर लौटने का कोई साधन नहीं दिख रहा. कई लोग सोमवार को अपने ऑफिस जाने की तैयारी में थे, लेकिन अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वापस दिल्ली कैसे पहुंचें. बसों में भी जबरदस्त भीड़ है और किराया भी सामान्य दिनों से कहीं ज्यादा वसूला जा रहा है.

यह परेशानी सिर्फ दिल्ली से आए यात्रियों की ही नहीं, बल्कि पटना से आने वाली ट्रेनों में भी देखी जा रही है. जिन यात्रियों ने सेकंड क्लास में रिजर्वेशन कराया था, उन्हें भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. भीड़ इतनी है कि उनकी रिजर्व सीट पर भी कब्जा कर रही है. आने-जाने वाली ट्रेनों में इतनी अधिक भीड़ है कि सामान्य कोच तो छोड़िए, आरक्षित डिब्बों में भी लोग जबरन घुस रहे हैं.

कई यात्रियों का कहना है कि उनके पास कन्फर्म टिकट होने के बावजूद उन्हें अपनी सीट पर बैठने तक की जगह नहीं मिल रही है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि हालात को देखते हुए कुछ अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा सकती हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. उधर, स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान नजर आ रहे हैं.

Advertisements
Advertisement