सिंगरौली में श्रद्धालुओं का वाहन हादसे का शिकार, लापरवाह ड्राइवर फरार

सिंगरौली : तीर्थयात्रियों से भरे गामा वाहन देर रात  पलट जाने से उसमें सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गये हैं. हादसे में घायल सभी यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गामा वाहन नंबर एमपी 66 बीबी 0272 मलगो, टूसाखांड़, हटका आदि गांवों के तीर्थयात्रियों को कुंभ स्नान कराने के लिए प्रयागराज लेकर गया था.

Advertisement

बुधवार की रात वापस आते समय वाहन ने कोतवाली थाना क्षेत्र के नौगढ़ के पास पहले एक ऑटो को टक्कर मारी, उसके बाद थोड़ी दूर पर खंभे से जा टकराया. टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार यात्री सुनीता शाह, उमेश शाह निवासी टूसाखांड़, गनपति देवी शाह, भगवत प्रसाद शाह, सुशीला शाह निवासी हटका, सुमित्रा शाह, कमलेश शाह, कृष्णावती शाह निवासी मलगो, फूलमती शाह, पानमती शाह निवासी माड़ा, संगीता शाह, मुकेश शाह निवासी माड़ा सहित अन्य लोग घायल हुये हैं.

बताया जा रहा है कि प्रयागराज से वाहन को नौगढ़ तक चलाकर दूसरा ड्राइवर लाया था. नौगढ़ से मनीष द्विवेदी वाहन को चला रहा था. वह कुछ दूर ही चला था कि पहले उसने एक ऑटो को टक्कर मारी, उसके बाद सड़क किनारे खंभे से जा टकराया. हादसे को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद कोतवाली टीआई अशोक सिंह परिहार पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

Advertisements