अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब प्रतिदिन भोजन प्रसाद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, अब तक यह व्यवस्था केवल विशेष अवसरों जैसे चैत्र रामनवमी, सावन झूला, कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला आदि पर ही होती थी, लेकिन अब इसे नियमित किया जाएगा.
इसके लिए अंगद टीला परिसर में एक स्थायी मल्टीपरपज पंडाल का निर्माण किया जाएगा, जिसकी देखरेख एल एंड टी द्वारा की जा रही है, यह पंडाल 100×150 फीट आकार का होगा, जिसे मजबूत कॉलम्स पर खड़ा किया जाएगा और इसकी छत पर प्री-फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर लगाया जाएगा, यहां प्रतिदिन दोपहर में भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु सुविधापूर्वक प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे, साथ ही इस स्थल पर समय-समय पर कथा और सत्संग का आयोजन भी किया जाएगा.
इस प्रोजेक्ट का ले-आउट तैयार हो चुका है, लेकिन इसे अभी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की स्वीकृति मिलनी बाकी है.
राम मंदिर निर्माण कार्य में जारी है पूजन प्रक्रिया
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद से राम मंदिर निर्माण के लिए लगातार पूजा-पाठ का क्रम जारी है, इस पूजा में भाग लेने के लिए यजमानों की लंबी प्रतीक्षा सूची बन चुकी है, कई श्रद्धालु एक-एक पखवाड़े तक इंतजार कर रहे हैं, फिर भी उत्साह कम नहीं हुआ है.
रामकोट स्थित श्रीराम निवास मंदिर में पंचोपचार पूजन, रुद्राभिषेक, हवन व पूर्णाहुति कराई जा रही है, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन भी कराए जा रहे हैं। मंदिर का निर्माण कार्य तेज़ी से अपने समापन की ओर बढ़ रहा है.
श्रद्धा और सेवा के संगम से गूंज रही है अयोध्या
नए प्रसाद वितरण केंद्र और सत्संग स्थल के निर्माण से श्रद्धालुओं की सुविधा में बड़ा इजाफा होगा और रामभक्ति की अनुभूति और भी सजीव हो सकेगी. अयोध्या एक बार फिर भक्ति, सेवा और संस्कृति का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रही है.