‘उदयपुर में पूरी प्लानिंग के साथ हुई देवराज की हत्या’, मृतक छात्र के पिता ने घटना को बताया बड़ी साजिश

उदयपुर में बीते सप्ताह छात्र देवराज पर उसी के साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया था. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था. इलाज के लिए उसे उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई. मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा में किया गया. इसी बीच मृतक छात्र देवराज के पिता पप्पू मोची का बयान आया है.

मृतक छात्र के पिता ने कहा कि मैं इस घटना से दुखी हूं. मैंने अपना बच्चा खो दिया है. मेरा पूरा भविष्य खत्म हो गया. अब मेरा बच्चा नहीं रहा. मैं चाहता हूं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. मेरे बेटे के साथ जो हुआ, वह किसी और के साथ न हो. उसकी हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है.

छात्र की मौत पर उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि दुखद घटना है. सबके मन में आक्रोश है. कार्रवाई चल रही है. अगर हत्यारों के कोई साथी भी हैं तो कार्रवाई सभी के खिलाफ होना चाहिए.

उदयपुर जिले में मंगलवार रात 10 बजे तक इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया गया है. वहीं, स्कूल और कॉलेजों को भी बंद करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, परीक्षाएं कैंसिल नहीं होंगी. घटना के बाद से ही उदयपुर के लोगों में आक्रोश है. शहर में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Advertisements
Advertisement