मध्य प्रदेश के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में 7 सितंबर को ऐतिहासिक दिन देखने जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देवतालाब का दौरा करेंगे. यह दौरा देवतालाब विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के आमंत्रण पर तय हुआ है. मुख्यमंत्री इस दौरान क्षेत्र में विकास की कई सौगात देंगे, जिससे देवतालाब और आसपास के इलाकों में नई ऊर्जा का संचार होगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपने दौरे में करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें धर्मशाला निर्माण के लिए 5 करोड़, स्टेडियम निर्माण के लिए 15 करोड़ और कॉलेज में अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की बड़ी योजनाएं शामिल हैं। यही नहीं, वे प्रदेश के सबसे गहरे जलप्रपात बहुती (नईगढ़ी) का भी भ्रमण करेंगे, जिससे इस क्षेत्र की पर्यटन पहचान को और मजबूती मिलेगी.
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नईगढ़ी अष्टभुजा धाम स्थित बहुउद्देशीय भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की अहम बैठक हुई। इसमें मंडल पदाधिकारी, मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं की संख्या तय की गई और वाहनों की व्यवस्था पर चर्चा की गई.
विधायक गिरीश गौतम ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान देवतालाब को तहसील का दर्जा, सगरा तालाब का सौंदरीकरण, बड़े अस्पताल की स्थापना और सड़क निर्माण कार्यों की घोषणा होने की भी संभावना है। इससे क्षेत्रवासियों को लंबे समय से प्रतीक्षित विकास कार्यों का लाभ मिलेगा.
बैठक के दौरान सांस्कृतिक माहौल भी देखने को मिला. मथुरा यादव और उनके साथियों ने पारंपरिक अहिरहाई लोकनृत्य की प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित कार्यकर्ता और पदाधिकारी उत्साह से भर गए.