मध्य प्रदेश : देवास शहर के पाल नगर चौराहे पर सोमवार तड़के हादसा हुआ। यहां बनी एक एवरफ्रेश दुकान में आग लग गई। आग के कारण दुकान में रखे गैस सिलेंडरों में धमाके हुए। धमाकों की गूंज एक किमी तक सुनाई दी.
आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दुकान में रखा फ्रिज भी आग की चपेट में आ गया.इधर, लोगों ने नगर निगम को सूचना दी। निगम की दमकल टीम घटनास्थल पहुंची.करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा कि जिस जगह हादसा हुआ, वहीं पास में एक ट्रक खड़ा था, जिस पर एक्सप्लोसिव लिखा था। ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ था.यदि यहां तक आग पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो जाता.मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार शुरुआत में तो आग छोटी थी, लेकिन देखते ही देखते बढ़ गई.
टीआई दीपक यादव ने बताया मृतक की शिनाख्त आकाश निवासी इटावा देवास के रूप में हुई है. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, ट्रेन के लोको पायलट के बयान लेने के बाद घटना कैसे हुई, इसका पता चलेगा.
बाइक-साइकिल की टक्कर में दो घायल
देवास के कमलापुर में इंदौर-बैतूल हाइवे मार्ग स्थित बड़ी चौराहे पर रविवार को एक बाइक व साइकिल में टक्कर हो गई, हादसे में दो लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बड़ी चौराहा क्षेत्र में रविवार को करोंदिया फाटे पर चापड़ा से बिजवाड़ की ओर जा रही बाइक ने आगे चल रही साइकिल में टक्कर मार दी.
हादसे में मनोज पुत्र चेनसिंह कोरकू रूपलीपुरा, प्रिया इंद्रसिंह बागरी घायल हुए हैं.हादसे में सूचना मिलने पर डायल-100 वाहन चापड़ा से पायलट रामेश्वर पटेल, सैनिक महेन्द्र सिंह राणा मौके पर पहुंचे और घायलों को शासकीय अस्पताल बागली पहुंचाया जहां उपचार किया गया.