Dewas: इंदौर विधायक गोलू शुक्‍ला के बेटे रूद्राक्ष केस में चार गाड़ियां जब्‍त, वीडी शर्मा बोले-किसी का भी बेटा हो ये नहीं चलेगा

देवास। आधी रात को माता के दरबार पहुंचकर सत्ता का रौब दिखाने वाले विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रूद्राक्ष के मामले में पुलिस-प्रशासन बैकफुट पर है। सत्तासीनों के आगे घुटने टेकते अधिकारी आरोपों की जद में हैं और सवाल उठ रहे हैं कि अब तक विधायक पुत्र पर कार्रवाई क्यों नहीं की। आधी रात को टेकरी पर वाहनों को जाने की अनुमति जिसने दी, उस पर कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ।

Advertisement

इधर, पुलिस ने सात वाहन चिन्हित कर चार को जब्त कर लिया है। जिस वाहन से रूद्राक्ष टेकरी पर पहुंचा था, उसे भी चिन्हित कर नोटिस भेजा है। इसे जब्त किया जाएगा। माता टेकरी पर विधायक पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला की दादागीरी के मामले में कांग्रेस हमलावर है।

सोमवार को पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से गोलू शुक्ला के सामने चुनाव लड़े पिंटू जोशी सहित अन्य कांग्रेस नेता माता टेकरी पहुंचे। जिस पुजारी के साथ अभद्रता की गई, उसके पैर धोए। वर्मा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री मोहन यादव सच्चे सनातनी हैं तो कलेक्टर-एसपी को हटाएं।

सबूत जुटा रहे हैं

एसपी पुनीत गेहलोद के अनुसार टेकरी के फुटेज के अलावा जिस मार्ग से वाहन आए थे वहां के फुटेज भी देखे।

इसके बाद बाकी के वाहन चिन्हित किए क्योंकि टेकरी के फुटेज में कुछ वाहनों के नंबर नहीं दिख रहे थे। इसके बाद एफआईआर दर्ज की है।

हम साक्ष्य जुटा रहे हैं, जिसके आधार पर स्टेप बाय स्टेप कार्रवाई करेंगे।

सभी वाहन स्वामियों को नोटिस भेज दिए हैं। उनको तलब कर बयान लेंगे। पुलिस निष्पक्षता से कार्रवाई कर रही।

Advertisements